VIDEO: फिल सॉल्ट ने बनाया आरोन हार्डी का भूत, एक के बाद एक लगाए 3 छक्के

Updated: Sat, Sep 14 2024 11:05 IST
Image Source: Google

Phil Salt vs Aaron Hardie: इंग्लैंड ने कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इस मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन जिन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। 

हालांकि, लिविंगस्टोन से पहले फिल साल्ट अपने पुराने रंग में दिखे और उन्होंने इंग्लिश टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सॉल्ट ने सिर्फ 23 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए और ये सभी छक्के एक ही ओवर में आरोन हार्डी के खिलाफ लगातार गेंदों पर आए।

ये इंग्लैंड की पारी का तीसरा ओवर था और वो 194 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। ऐसे में कप्तान फिल साल्ट ने खुद चेज़ की बागडोर संभाली और हार्डी पर हमला करने का फैसला किया। सॉल्ट ने पहला छक्का डीप मिड-विकेट पर मारा। इसके बाद हार्डी ने अगली गेंद थोड़ा पीछे रखी, लेकिन गेंद साल्ट के पास अच्छी ऊंचाई पर आई और उन्होंने इसे डीप स्क्वायर लेग पर खींचकर छक्के के लिए भेज दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने फुलर गेंद फेंकी और साल्ट इसके लिए भी पूरी तरह से तैयार थे। उन्होंने लॉन्ग ऑन पर गेंद को स्टैंड में पहुंचाकर ऑस्ट्रेलिया को पावरप्ले में दबाव में ला दिया। हालांकि, साल्ट अपनी शानदार शुरुआत को जारी नहीं रख सके और रन-चेज़ के नौवें ओवर में आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया फिर से खेल में वापस आ गया। लेकिन इसके बाद लिविंगस्टोन ने बल्ले से कमाल दिखाया औऱ 47 गेंदों में 87 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह चौके औऱ पांच छक्के जड़े। इसके अलावा जैकब बैथल ने 24 गेंदों में 44 रन बनाए और इंग्लैंड को एक ओवर रहते जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें