पेशेवराना रूख की वजह से पोन्टिंग को टीम का मुख्य कोच बनाया : अंबानी
कोलकाता, 09 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने कहा है कि वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोन्टिंग द्वारा दिखाए गए पेशेवराना रूख की वजह से उन्हें इस बार टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-8 के लिए जॉन राइट की जगह पोन्टिंग को मुख्य कोच नियुक्त किया था। पोन्टिंग इससे पहले टीम के कप्तान और मेंटर के रूप में काम कर चुके थे। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक अंबानी ने कहा- 'पोन्टिंग पिछले दो सत्रों से टीम के अभिन्न अंग हैं। वे 2013 में टीम के कप्तान थे, लेकिन 6 मैचों में 10.40 के औसत से मात्र 52 रन बनाने के बाद उन्होंने टीम के हित में कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद रोहित ने कप्तानी संभाली और टीम ने आईपीएल खिताब हासिल किया था।'
उन्होंने कहा- 'आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि टूर्नामेंट के बीच में से कोई कप्तान पद छोड़े और प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रहे। उन्होंने तुरंत मोटिवेटर की भूमिका स्वीकारी और कप्तान रोहित शर्मा को मदद की। पोन्टिंग का यह कदम उनके पेशेवराना रूख को दिखाता है और उनकी इस स्वार्थहीनता की वजह से इस बार उन्हें टीम का कोच बनाया गया।
एजेंसी