प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान ने 8 ओवरों में लुटाए 105 रन, राजस्थान रॉयल्स के फैंस की बढ़ी धड़कनें

Updated: Wed, Nov 29 2023 17:50 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट से हराकर खुद को पांच मैचों की सीरीज में जिंदा रखा है। भारत की तरफ से इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शतकीय पारी खेली लेकिन उनके शतक पर ग्लेन मैक्सवेल का शतक भारी पड़ गया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के पास डिफेंड करने के लिए 222 रन थे लेकिन इसके बावजूद गेंदबाज इन रनों का बचाव नहीं कर पाए। 

इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान ने कुल मिलाकर अपने 8 ओवरों में 105 रन लुटा दिए। कृष्णा की तो इस मैच में जमकर धुनाई हुई और मैच खत्म होते-होते वो टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने कोटे के चार ओवर में 68 रन लुटा दिए। यानी लगभग हर ओवर में 17 की इकॉनमी रेट से उन्होंने रन दिए। वहीं, उनके जोड़ीदार आवेश खान ने अपने कोटे के चार ओवरों में एक विकेट लेकर लगभग 10 की इकॉनमी रेट से 37 रन दिए।

 

इन दोनों ने कुल मिलाकर 8 ओवरों में 105 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया। ये दोनों इस समय इसलिए लाइमलाइट में हैं क्योंकि आगामी आईपीएल सीजन में ये दोनों ही गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के लिए डेथ बॉलिंग करते दिख सकते हैं। आवेश खान हाल ही में लखनऊ सुपरजायंट्स से ट्रेड होकर राजस्थान में गए हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा तो पहले से ही राजस्थान के अहम गेंदबाज हैं।

Also Read: Live Score

इस टी-20 सीरीज में ये दोनों जिस तरह से पिट रहे हैं उसे देखकर राजस्थान के फैंस काफी परेशान हैं क्योंकि अगर इन दोनों का ये खराब फॉर्म आईपीएल में भी जारी रहा तो राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किलें बहुत बढ़ने वाली हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस इन दोनों गेंदबाजों को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि ये दोनों ही राजस्थान की लुटिया डूबोएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें