4 टीमें जिनका IPL 2025 के लिए है बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन

Updated: Thu, Dec 12 2024 22:16 IST
Image Source: Google

टी-20 टीम की सफलता के लिए ओपनिंग कॉम्बिनेशन अहम है। यदि सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में टोन सेट कर सकते हैं, तो इससे टीम को मैच जीतने में काफी मदद मिलती है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको आईपीएल 2025 के लिए बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन वाली 4 टीमों के बारे में बताएंगे। 

1. सनराइजर्स हैदराबाद

पिछले सीजन में, हमने देखा कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए तहलका मचाया था जिस वजह से फ्रेंचाइजी ने फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। ऐसे में अगर वो आगामी सीजन में इसी तरह का प्रदर्शन करते है तो अन्य टीमों की आफत आने वाली है। उनके लिए चुनौती विपक्षी टीमों से मुकाबला करने की होगी जिनके पास अब उनके खिलाफ सारा डेटा होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसे आगे बढ़ते हैं।

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आईपीएल 2025 के लिए बेस्ट ओपनिंग कॉम्बिनेशन वाली टीमों में से एक है। विराट कोहली ने पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीती थी और ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं फिल सॉल्ट चिन्नास्वामी ट्रैक के लिए आइडियल होगा। उनका आक्रामक खेल आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाने में मदद करेगा और विराट के साथ अच्छा मेल खाएगा। सॉल्ट ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में आरसीबी चाहेगी कि वो इस प्रदर्शन को दोबारा दोहराए। 

3. चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी की और उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया गया। वह पिछले चार सीज़न से टीम के ओपनर हैं। डेवोन कॉनवे ने आईपीएल 2023 में CSK की जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल 2024 में वो चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे। उन्हें आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर लिया है। गायकवाड और कॉनवे पहले भी साथ में खेल चुके हैं और टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभी थी। आगामी सीजन के लिए ये दोनों फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। 

4. राजस्थान रॉयल्स

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में जोस बटलर के लिए किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन नहीं किया। इसका मतलब है कि यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ओपनिंग बल्लेबाजी करेंगे। ये दोनों खिलाड़ी T20I में टीम इंडिया के वर्तमान ओपनर हैं। वे एक-दूसरे के अच्छे साथी हैं, इसलिए वे यहां अच्छी जोड़ी बनाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें