दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा, आखिर में 2 दिग्गज हुआ टीम से बाहर BREAKING

Updated: Wed, Aug 02 2017 12:13 IST

2 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जाएगा। कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर भारत की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अबतक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच में भारत को हार मिली है। बाकी बचे 4 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं।

सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर भारत की टीम ने साल 1993 में टेस्ट मैच और 2015 में एक टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई है। इसके अलावा 2001 और 2008 में खेले गए टेस्ट मैच में भारत का हार का स्वाद चखना पड़ा था।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

ऐसे में 3 अगस्त को होने वाले टेस्ट मैच में भारत की टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनानें के लिए उतरेगी। आपको बता दें कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इस बात को लेकर फैन्स के बीच जिज्ञासा बढ़ गई है कि दूसरे टेस्ट मैच में आखिर में कोहली किन - किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर जाएगें। इसके अलावा क्या अभिनव मुकुंद को फिर से मौका मिलेगा। आइए जानते हैं प्लेइंग इलेवन दूसरे टेस्ट मैच में भारत की क्या होने वाली है।

अभिनव मुकुंद को एक मौका और मिलना चाहिए►

 

शिखर धवन
गॉल टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और अभिनव मुकुंद ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाया। खासकर धवन ने पहली पारी में 190 रन बनाए जिससे ये साबित हो गया है कि धवन का फॉर्म इस समय लाजबाव है और अब वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेगें। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

 

अभिनव मुकुंद
पहले टेस्ट मैच में मुकुंद को बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाने का बढ़िया मौका मिला था। दूसरी पारी में मुकुंद ने  81 रन बनाकर कुछ हद तक सफल रहे। लेकिन अब देखना होगा कि केएल राहुल के फिट होने के बाद क्या मुकुंद को दूसरा मौका मिलता है या नही। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

विराट कोहली ने मीडिया में इस बात को कहा है कि ऊपरी क्रम के सभी 4 बल्लेबाज अच्छा खेल दिखा रहे हैं ऐसे में प्लेइंग इलेवन के बारे में सोचना सबसे बड़ा सर दर्द है। वैसे फैन्स के दिल की बात को समझा जाए तो सभी चाह रहे हैं कि मुकुंद को एक मौका और मिलना चाहिए।

 

चेतेश्वर पुजारा
कोलंबो टेस्ट मैच में पुजारा अपने टेस्ट करियर का 50वां टेस्ट मैच खेलने उतरेगें। ऐसे में पुजारा चाहेगें कि अपने करियर के 50वें टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी करें। गॉल में पुजारा ने धमाल करते हुए 153 रन की पारी खेली थी। पुजारा इस समय सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। कोलंबो में एक बार फिर पुजारा सभी को उम्मीद है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

 

विराट कोहली (कप्तान)
गॉल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाकर कमाल कर दिया। कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते जा रहे हैं। कोहली कोलंबो टेस्ट मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी और कप्तानी कर सीरीज को भारत के हवाले करने के लिए तत्पर होगें। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

 

रहाणे
रहाणे भी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अभिन्न अंग बन गए हैं। गॉल में रहाणे ने दोनों पारियों को मिलाकर 80 रन बनाए। रहाणे इस समय अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। रहाणे के मीडिल ऑर्डर में रहने से भारत की बल्लेबाजी डिपार्टमेंट बेहद ही सशक्त हो गई है।

हार्दिक पांड्या
पहले टेस्ट मैच में ही धमाकेदार अर्दशतक जमाने वाले हार्दिक पांड्या दूसरे टेस्ट मैच में इसी तरह का परफॉर्मेंस करना चाहेगें। पांड्या अब भारतीय टीम के सबसे चहेते क्रिकेटर बन गए हैं। गेंदबाजी से भी पांड्या ने गॉल टेस्ट मैच में 1 विकेट चटकाए थे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच हार्दिक पांड्या दिलचस्प क्रिकेटर के तौर पर अपनी पहचान बनानें में सफल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैन्स हार्दिक पांड्या के खेल को देखना चाहते हैं। ऐसे में अब हार्दिक पांड्या पर अच्छा परफॉर्मेंस करने का दबाव होगा।

 

रिद्धिमान साहा 
टेस्ट क्रिकेट में रिद्धिमान साहा के आने से पार्थिव पटेल जैसे विकेटकीपर की जगह खत्म हो गई है। ऐसे में रिद्धिमान साहा को अपनी जगह को जस्टीफाई करने के लिए हमेशा अच्छी बल्लेबीजी के साथ विकेटकीपिंग करने का दबाव बना रहता है। हालांकि पहले टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन उनसे कोहली एंड कंपनी को काफी उम्मीद है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

 

अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 50 टेस्ट मैच खेलकर कमाल कर दिया है। भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में अश्विन सबसे बड़े स्पिनर के तौर पर जाने जा रहे हैं। कोलंबो में एक बार फिर अश्विन श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ने के फिराक में होगें।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

रवींद्र जडेजा
सर रवींद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी गेंदबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। कोलंबो टेस्ट मैच में जडेजा के 2 विकेट लेते ही वो 150 विकेट लेने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएगें। अबतक जडेजा ने 31 टेस्ट मैच खेल लिए हैं।  

 

मोहम्मद शमी और उमेश यादव / भुवनेश्वर कुमार
तेज गेंदबाजी एक बार फिर उमेश यादव और मोहम्मद शमी के कंधो पर होगी। मोहम्मद शमी काफी समय से चोट के कारण टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे लेकिन पहले टेस्ट मैच में शमी ने सटीक लाइन के साथ गेंदबाजी कर अपनी वापसी का ऐलान कर दिया तो वहीं उमेश यादव भी अच्छे लय में हैं।

गॉल टेस्ट मैच में उमेश यादव ने 2 विकेट चटकाए थे। ऐसे में कोलंबो टेस्ट मैच में कप्तान कोहली अपने इन दोनों तेज गेंदबाज के साथ तेज श्रीलंकाई बल्लेबाजी पर तेज आक्रमण करेगें।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

भुवनेश्वर कुमार को लेकर संशय है। हालांकि भुवी भी कमाल की गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इस समय भुवनेश्वर कुमार केवल 5 विकेट दूर हैं अपने 50 टेस्ट मैच पूरा करने में। अब देखना ये होगा कि क्या कोहली भुवी को दूसरा टेस्ट खेलने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करते है या नहीं। वैसे इसकी उम्मीद कम ही है।

(Vishal bhagat)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें