ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कमाल का परफॉर्मेंस करने के लिए पृथ्वी शॉ ने सचिन तेंदुलकर से मिलकर लिए गुरू मंत्र

Updated: Fri, Nov 09 2018 12:22 IST
Twitter

9 नवंबर। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत की टीम को 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा दिग्गज पृथ्वी शॉ को भी मौका मिला है। हर किसी को पृथ्वी शॉ से खासा उम्मीद है।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

आपको बता दें कि हाल ही में पृथ्वी शॉ ने महान सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली से मुलाकात की और ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर बात की।

महान सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी करने को लेकर खास टिप्स दिए तो वहीं विनोद कांबली ने भी शॉ को बल्लेबाजी के मंत्र दिए हैं।

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर का यादगार आगाज किया था। 

हर किसी को उम्मीद है कि पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाएंगे। पृथ्वी शॉ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर महान सचिन तेंदुलकर से मिलने की तस्वीर साझा की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें