रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने बारबाडोस को 4 विकेट से हराया

Updated: Tue, Feb 10 2015 01:23 IST

20 सितंबर/चंडीगढ़ (CRICKETNMORE) । डेविड मिलर और अक्षर पटेल की शानदार पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहली बार चैंपियंस लीग खेल रही किंग्स इलेवन  पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम ग्रुप  बी में टॉप पर काबिज हो गई है। डेविड मिलर 49 रन और अक्षर पटेल 23 रन की नाबाद पारियों की बदौलत पंजाब ने 2 बॉल बाकी रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। पंजाब की टीम ने आखिरी 4 ओवरों में 50 रन जोड़े। 34 गेंदों में 3 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 46 रन की नाबाद पारी खेलने के लिए डेविड मिलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

जीत के लिए 175 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (31 रन) और मनन वोहरा (27 रेटन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी करी। जीवन मेंडिस ने सहवाग को एलबीडबल्यू आउट कर के इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद क्रीज पर आए रिद्धिमान साहा (14 रन) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। पंजाब के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवैल(16) भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन अंत के ओवरों में अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की और 9 गेंदों में 3 चौकों 1 छक्के की मदद से 23 रन की शानदार पारी खेली। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस ट्राईडेंट्स की टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज दिलशान मुनावीरा (50 रन) औऱ विलियम पर्किन्स (10 रन) ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 54 रन जोड़े। मुनावीरा ने शानदार बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। पांचवें ओवर में। परविंदर अवाना ने दो सलामी बल्लेबाजों को चलता किया और बारबाडोस की टीम बैकफुट पर आ गई। इसके बाद रेमोन रेफर की 42 गेंदो में नाबाद 60 रन की पारी की बदौलत बारबाडोस की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब के लिए परविंदर अवाना ने 3,थिसारा परेरा ने 2 औऱ अनुरीत सिंह ने 1 विकेट लिया। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें