टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रीलंका दौरे पर कोहली एंड कंपनी के साथ नही जाएगा ये अहम सदस्य

Updated: Fri, Jul 14 2017 14:59 IST

14 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रवि शास्त्री को मंगलवार (11 जुलाई) को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया। हेड कोच पद के लिए शास्त्री का चुना जाना अपेक्षित था लेकिन राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी और जहीर खान को गेंदबाजी सलाहकार बनाकर फैंस को चौंका दिया। द्रविड़ औऱ जहीर भारतीय टीम की आवश्यकता के अनुसार सिर्फ विदेशी दौरे पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी सलाहकार के रूप में साथ जाएंगे।  

अब भारत को श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां तीन टेस्ट, पांच वन डे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। 

भारत के नए बल्लेबाजी सलाहकार होने के साथ-साध द्रविड़ को दोबारा इंडिया ए और अंडर 19 टीम का कोच भी बनाया गया है। इंडिया ए की टीम को अगस्त में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है जहां वह ट्राई सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी।   टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, विराट कोहली का फेवरेट खिलाड़ी श्रीलंका दौर से पहले हुआ फिट

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार बोर्ड से जुडडे एक अधिकारी ने साफ कर दिया है कि राहुल द्रविड़ 26 जुलाई से शुरु होने वाले श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे। क्योंकि वह इंडिया ए के साउथ अफ्रीका जाएंगे। 

आगे पढ़नें के लिए क्लिक करें

 

नए हेड कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी सलाहकार ही कोहली एंड कंपनी के साथ श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। 

बीसीसीआई के इस अधिकारी ने ये भी कहा कि “' जब भी उनकी आवश्यकता होगी तब उन्हें बुलाया जाएगा' का मतलब वास्तव में नहीं है कि द्रविड़ को हर विदेशी दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाना होगा। 

भारत का श्रीलंका दौरे का शेड्य़ूल इस प्रकार है

पहला टेस्ट: जुलाई 26 से 30 तक गॉल में, 

दूसरा टेस्ट: 3 से 7 अगस्त तक कोलंबो में

तीसरा टेस्ट: 12 से 16 अगस्त तक कैंडी में।

पहला वन डे: 20 अगस्त को दम्बुला में 

दूसरा वनडे:  24 अगस्त को कैंडी में 

तीसरा वन डे: 27 अगस्त को कैंडी में

चौथा वनडे: 31 अगस्त कोलंबो में

पांचवां वनडे: 3 सितंबर को कोलंबो में

एकमात्र टी20 इंटरनेशनल- 6 सितंबर को कोलंबो में

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें