इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल, महिला क्रिकेटर ने धमकियों और गालियों वाला लेटर किया शेयर
इंग्लिश क्रिकेट में नस्लवाद कांड के खुलासे के बाद भूचाल आ चुका है। यॉर्कशायर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक के बाद इंग्लैंड की पहली महिला अश्वेत क्रिकेटर एबोनी रैनफोर्ड ब्रेंट ने भी नस्लवाद को लेकर अपना दर्द साझा किया है। एबोनी रैनफोर्ड ब्रेंट ने धमकी और गाली भरे लेटर को ही शेयर कर दिया है।
लेटर में लिखा है, 'वाइट क्रिकेट कल्चर ही क्रिकेट कल्चर है। तुम पागल, बेवकूफ Bitch हो। तु्म्हें किसने निमंत्रण दिया। यहां से चली जाओ Bitch।' इसके अलावा शेयर किए गए लेटर में व्हाइट क्रिकेट कल्चर की दुहाई देते हुए उन्हें जमकर धमकियां और गालियां दी गई थीं।
एबोनी रैनफोर्ड ब्रेंट ने 2001 में महज 17 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। उस वक्त वे इकलौती और पहली अश्वेत महिला क्रिकेटर थीं जो इंग्लैंड के लिए खेल रही थीं। बता दें कि इस पूरे मामले में माइकल वॉन से लेकर मैथ्यू होगार्ड तक कई बड़े नाम सामने आए हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
यॉर्कशायर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने गवाही के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं जो किसी को भी हिलाकर रख दे। लीड्स एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल के समक्ष अजीम रफीक ने ना केवल गवाही दी बल्कि उत्पीड़न से जुड़े हुए सबूत भी पेश किए। अजीम रफीक ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी होने के कारण उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था।