RCB से भिड़ने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने किया प्लेइंग XI का एलान, दो खतरनाक खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Rajasthan Royals Predicted Playing XI vs RCB (© BCCI)

19 मई, (CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2018 के 53वें मुकाबले में आज अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से भिड़ेगी। यह मैच बेहद अहम है। क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार है। सिर्फ जीत हालांकि इनकी राह साफ नहीं करेगी, बल्कि अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। 

राजस्थान को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वह नेट रन रेट के मामले में पीछे है और इस मैच में उसे बड़े अंतर से जीत की दरकार होगी। 

एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

राजस्थान की बात की जाए तो वह इस मैच में अपने दो स्टार खिलाड़ियों जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी। यह दोनों राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। 

इन दोनों की जगह डी’आर्की शॉर्ट और हेनरिक क्लासेन को टीम में मौका दिया जा सकता है। 

बटलर के जाने से बेशक टीम को झटका लगेगा, क्योंकि वो टीम की बल्लेबाजी को एक छोर से संभाले रहते थे। उन्होंने आईपीएल में पिछले पांच मैचों में लगातार पांच अर्धशतक जड़े थे। 

 

उनकी गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी का भार कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगा। रहाणे इस सीजन में बल्ले से नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 

वहीं बटलर के अलावा संजू सैमसन राजस्थान के लिए लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन पर भी इस अहम मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी। 

गेंदबाजी का जिम्मा वेस्टइंडीज के जोफ्रा आर्चर के कंधों पर होगा जिन्होंने अपने सटीक लाइन लैंथ और तेजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। उनके अलावा जयदेव उनादकट को अपनी लय हासिल करनी होगी। 

स्पिन में कृष्णाप्पा गौतम को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। पिछले मैच में ईश सोढ़ी ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी। रहाणे एक बार फिर उनको प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्या रहाणे (कप्तान), हेनरीक क्लासेन, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौथम, डार्सी शॉर्ट, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, अनुरीत सिंह/धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल। 
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें