10 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अपने पहले मैच में हार झेल चुकीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो टीमें-दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स बुधवार को जब एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी तो उनका एकमात्र लक्ष्य लीग के 11वें संस्करण में जीत का खाता खोलना होगा।
दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लीग में लौटी राजस्थान की टीम को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी थी, जिसे हैदराबाद ने नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
संजू सैमसन (42 गेंद, 49 रन) के अलावा राजस्थान का कोई और बल्लेबाज चमक नहीं दिखा सका। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 13, राहुल त्रिपाठी ने 17 और श्रेयस गोपाल ने 18 रन बनाए।
रहाणे ने मैच के बाद कहा," पहले छह ओवरों में हमने अच्छी शुरुआत की जोकि हमारे लिए महत्वपूर्ण था। छह ओवरों में हम एक विकेट पर 50 रन की करीब थे, लेकिन मध्य ओवरों में विकेट गंवाना हमें महंगा पड़ गया।"
टीम (सम्भावित प्लेइंग) :
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्या रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, डी आर्की शॉर्ट, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी।