हैदराबाद के खिलाफ प्ले आफ में जगह सुनिश्चित करने के इरादे से उतरेगी राजस्थान

Updated: Wed, May 06 2015 10:32 IST
नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.) राजस्थान रायल्स की टीम कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ प्ले आफ में जगह लगभग सुनिश्चित करने के इरादे से उतरेगी। रायल्स ने लगातार पांच मैच जीतकर अच्छी शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद उसने लगातार तीन मैच गंवाए और उसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़े। टीम ने इसके बाद रविवार को दिल्ली को हराकर जीत की राह पर वापसी की। शेन वाटसन की अगुआई वाली टीम अब सनराइजर्स के खिलाफ जीत करके प्ले आफ में जगह लगभग सुनिश्चित करना चाहेगी।
 
दूसरी तरफ सनराइजर्स का प्रदर्शन अब तक उतार चढ़ाव भरा रहा है और उसके पास इस टीम के खिलाफ 16 अप्रैल को विशाखापट्टनम में मिली छह विकेट की हार का बदला चुकता करने का मौका होगा। सनराइजर्स के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है और उसे एकजुट होकर खेलना होगा। टीम ने शनिवार को शीर्ष पर चल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स को 22 रन से हराया था लेकिन इसके बाद उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स की टीम काफी हद तक अपने सलामी बल्लेबाजों कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन पर निर्भर है और जब ये टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में विफल रहते है तो टीम का बाकी बल्लेबाज क्रम भी ध्वस्त हो जाता है।
 
टीमें:
 
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), अभिषेक नायर, अजिंक्या रहाणे, अंकित नागेन्द्र शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, जेम्स फॉल्कनर, केन रिचर्डसन, करुण नायर, प्रवीण तांबे, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउथी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मॉरिस, जुआन थेरोन, बीरेंदर सिंह सरन, दिनेश सालुंके, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, डेल स्टेन, कर्ण शर्मा, लोकेश राहुल, ईशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार, नमन ओझा, प्रवीण कुमार, सिद्धार्थ कॉल, आशीष रेड्डी, परवेज रसूल, मोइसिस हेनरिक्स, रवि बोपारा, रिकी भुई, चामा मिलिंद, इयॉन मोर्गन, प्रशांत पद्मनाभन, बिपुल शर्मा, हनुमा विहारी
 
 
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें