श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस गेंदबाज से बचकर रहना होगा कोहली एंड कपंनी को
25 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत की टीम श्रीलंका से मजबूत नजर आ रही है और उम्मीद की जा रही है भीरत की टीम टेस्ट सीरीज को जीत लेगी। भले ही श्रीलंका की टीम का परफॉर्मेंस जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ औसत रहा है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि श्रीलंकाई टीम अपने धरती पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल पैदा कर सकती है। पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एेलान, रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर
कोहली एंड कंपनी पर रंगना हेराथ पड़ सकते हैं भारी
श्रीलंका के लिए पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले स्पिनर रंगना हेराथ भारत के लिए टेस्ट सीरीज में मुश्किलात हालात पैदा कर सकते हैं। आपको बता दें कि रंगना हेराथ का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी औसत 41.62 का है। पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एेलान, रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर
हाल ही में समाप्त हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में रंगना हेराथ ने 11 विकेट चटकाए थे। आपको बता दें कि पिछली बार साल 2015 में जब भारत की टीम श्रीलंका दौरे पर थी तो रंगना हेराथ श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अबतक रंगना हेराथ ने 81 टेस्ट मैच में 384 विकेट ले चुके हैं। इस सीरीज में रंगना हेराथ 400 विकेट भी लेने के बेहद करीब है। पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एेलान, रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर