IND vs SL: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ये खिलाड़ी बना श्रीलंका टीम का नया कप्तान

Updated: Fri, Jul 21 2017 17:16 IST

21 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के नए कप्तान दिनेश चांदीमल बीमार होने के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में रंगना हेराथ श्रीलंका की टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। 

हेराथ इससे पहले जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में श्रीलंका की कप्तानी कर चुके हैं। 

श्रीलंका मीडिया की खबरों के अनुसार चांदीमल गाले और कोलंबो में होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। लेकिन श्रीलंका टीम के मैनेजर असनका गुरुसिंहा ने कहा है कि वह पहले स्ट मैच से बाहर हो गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में वह खेलेंगे या नहीं इसका फैसला डॉक्टरों की सलाह के बाद होगा।    

उन्होंने कहा रंगना हेराथ संभवत: टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि ये एक टेस्ट मैच की ही बात है। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। 

हेराथ ने हाल ही जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच श्रीलंका को एतेहासिक जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। इस मुकाबले में हेराथ ने 11 विकेट लिए थे,जिसके चलते वह भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 

भारतीय मूल के 5 महान क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें