रणजी ट्रॉफी 2016: उत्तर प्रदेश के लिए शिवम व शौकत ने ठोंके अर्धशतक
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। शिवम चौधरी (नाबाद 55) और अल्मास शौकत (नाबाद 61) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के नौवें दौर में ग्रुप-ए के मैच में बड़ोदा के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 117 रन बना लिए हैं। नासिक के गोल्फ क्लब ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में चौधरी और शौकत के बीच 117 रनों की अहम साझेदारी हुई है और दोनों ही क्रीज पर डटे हुए हैं।
EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच के दौरान बने सुपरमैन धोनी..
उत्तर प्रदेश ने इससे पहले अपनी पहली पारी में कुलदीप यादव (117) की शतकीय पारी की बदौलत 481 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। इसके जवाब में बड़ोदा ने केदार देवधर (157), स्वप्निल सिंह (95) और कप्तान इरफान पठान (81) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश के खिलाफ सभी विकेट गवांकर 458 रन बनाए थे।
बड़ोदा की पहली पारी में उत्तर प्रदेश के लिए इम्तियाज अहमद ने छह और सौरभ कुमार ने चार विकेट लिए। दिल्ली के मॉडल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में पालम-ए ग्राउंड पर खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में बंगाल ने श्रीवत्स गोस्वामी के शानदार (225) दोहरे शतक के दम पर मध्यप्रदेश के खिलाफ नौ विकेट के नुकसान पर 475 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
मध्यप्रदेश के लिए पुनीत दत्ते ने चार जबकि चंद्रकांत साकुरे ने तीन विकेट चटकाए। बंगाल की पहली पारी के जवाब में मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक आठ विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए लिए हैं। टीम के लिए अंकित शर्मा (नाबाद 90) ने सर्वाधिक रन बनाए और रजत पटिधार (86), ईश्वर पांडे (63) ने अहम पारियां खेली।
मध्य प्रदेश के लिए सायन घोष ने चार विकेट लिए। कौशिक गांधी (नाबाद 150), अभिनव मुकुंद (99) और बाबा इंद्रजीत (66) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक गुजरात के खिलाफ अपनी पहली पारी में केवल चार विकेट के नुकसान पर 397 रन बना लिए हैं।
रोहित,हार्दिक के बाद टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज इंग्लैंड वनडे,टी20 सीरीज से बाहर!
बेलगांव के केएससीए स्टेडियम पर जारी इस मैच में गुजरात ने प्रियंक पंचाल (113) की शानदार शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 307 रन बनाए थे।
रणजी ट्रॉफी के नौवें दौर मैं ग्रुप-ए में खेले जा रहे मैच में पंजाब की ओर से फॉलोऑन मिलने के बाद मुंबई ने तीसरे दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (59) के नाबाद अर्धशतक के दम पर दो विकेट गंवाते हुए 94 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम में वापसी के लिए श्रीसंत ने तैयार की नई रणनीति, ऐसा कर टीम में कर सकते हैं वापसी
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर जारी मैच में पंजाब ने मयंक सिधाना (115), कप्तान गुरकीरत सिंह (93), उदय कौल (86) और मनदीप सिंह (78) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर अपनी पहली पारी में 468 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद गेंदबाजों की ओर से किए गए अच्छे प्रदर्शन की बदौलत मुंबई की पहली पारी 185 रनों पर समेट दी और उसे फॉलोऑन दे दिया।