रणजी ट्रॉफी : जीत के करीब पहुंची मध्य प्रदेश की टीम

Updated: Thu, Dec 01 2016 19:33 IST

धर्मशाला, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE): रणजी ट्रॉफी के आठवें दौर के मुकाबलों में ग्रुप-ए में मध्य प्रदेश की टीम बड़ौदा का मात देने से एक कदम दूर है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मध्य प्रदेश ने बड़ौदा को 347 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन तीसरे दिन गुरुवार की समाप्ति तक उसने बड़ौदा के 114 रनों पर ही नौ विकेट गिरा दिए हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम एक और खिताब, इस बार किया क्रिकेट के बाहर ये बड़ा कारनामा

बड़ौदा को मैच के चौथे एवं अंतिम दिन 233 रनों की आवश्यकता है जबकि उसका सिर्फ एक विकेट ही बाकी है। 

तीसरे दिन बुधवार के अपने स्कोर 126 रनों पर पांच विकेट से आगे खेलने उतरी मध्य प्रदेश को शुभम शर्मा (2) के रूप में दिन का पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद हरप्रीत सिंह (73), अंकित कुशवाह (29), पुनित दाते (41) और ईश्वर पांडे (36) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 293 रन बनाते हुए बड़ौदा को 347 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया।

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने केदार देवधर (18) और आदित्य वाघमोड़े (12) ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़ टीम को सधी हुई शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन पांडे ने देवधर को पवेलियन भेज बड़ौदा को झटका दिया। 

इसके बाद चंद्रकांत साकुरे ने बड़ौदा के बल्लेबाजों को विकेट पर जमने नहीं दिया और बड़ौदा ने दिन का खेल खत्म होने तक अपने नौ विकेट गंवा दिए। 

साकुरे ने चार विकेट लिए। उनके अलावा पांडे और दाते ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। अंकित कुशवाह को एक विकेट मिला।

युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश ने अपनी पारी में 217 रन बनाए थे और बड़ौदा को पहली पारी में 164 रनों पर ही ढेर कर दिया था। मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 293 रन बनाकर बड़ौदा को मुश्किल लक्ष्य दिया। 

ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में गुजरात ने पंजाब पर अपना शिकंजा कस लिया है। बेलागावी के केएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में प्रतीक पंचाल (नाबाद 314) के तीहरे शतक की बदौलत अपनी पहली छह विकेट पर 624 रनों पर घोषित करने वाली गुजरात ने पंजाब की पहली पारी 247 रनों पर ही समेट दी। 

गुजरात ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी न खेलने का फैसला करते हुए पंजाब को फॉलोऑन दिया और तीसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक 36 रनों पर उसका एक विकेट भी चटका दिया है। 

रुश कालारिया ने चार विकेट लेकर पंजाब को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका। पंजाब की तरफ से पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा रहे। उन्होंने 68 रन बनाए। कोई और बल्लेबाज 50 के पार नहीं जा सका। 

विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-ए के अन्य मैच में बंगाल ने मुंबई के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 433 रन बना लिए हैं। 

इसके साथ ही उसने मुंबई पर 303 रनों की बढ़त ले ली है। 

स्टम्प्स तक प्रज्ञान ओझा (नाबाद 30) और अमित कुलिया (नाबाद 18) क्रिज पर डटे हुए हैं। बंगाल को इस स्कोर तक पहुंचा में सुदीप चटर्जी (130) और कप्तान मनोज तिवारी (169) का अहम योगदान रहा। 

यह दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन दोनों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और चौथे विकेट के लिए 271 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूति प्रदान की। 

बंगाल अपनी पहली पारी में महज 99 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद मुंबई ने अपनी पहली पारी में 229 रन बनाए थे। 

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-ए के एक और मैच में उत्तर प्रदेश ने रेलवे पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 

तीसरे दिन गुरुवार की समाप्ति तक रेलवे ने उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए 377 रनों के लक्ष्य के जवाब में 35 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। वह अभी भी उत्तर प्रदेश से 342 रन पीछे है। 

स्टम्पस तक महेश रावत (नाबाद 3) और कप्तान कर्ण शर्मा (नाबाद 7) क्रिज पर हैं। 

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज सौरव वागास्कर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने लगातर विकेट लेकर उसे बैक फुट पर धकेल दिया। 

गुरुवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर 64 रनों पर दो विकेट से आगे खेलने उतरी उत्तर प्रदेश को सलामी बल्लेबाज सौरव चौधरी (124) और कप्तान सुरेश रैना (91) ने 330 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे और रेलवे को उसकी पहली पारी में 213 रनों पर ही ढेर कर दिया था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें