रणजी ट्रॉफी : उप्र, विदर्भ, मप्र ड्रॉ मैच से अंक लेने में कामयाब

Updated: Sun, Oct 23 2016 21:20 IST

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (CRICKETNMORE): रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर में उत्तर प्रदेश, विदर्भ और मध्य प्रदेश की टीमें पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी के बल पर रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुए अपने-अपने मैचों से तीन-तीन अंक लेने में सफल रहीं। घरेलू क्रिकेट प्रारूप के ग्रुप-ए में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच मुकाबला बेहद कांटे का रहा। धोनी ने रचा इतिहास, वनडे में किया ये ऐतिहासिक कारनामा

मध्य प्रदेश ने जहां रजत पाटीदार (106), आदित्य श्रीवास्तव (87) और शुभम शर्मा (83) की बदौलत पहली पारी में 445 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया, वहीं रिकॉर्ड बार चैम्पियन रह चुकी मुंबई ने भी दमदार जवाब देते हुए अखिल हेरवाडकर (153), सिद्धेश लाड (नाबाद 100) और अभिषेक नायर (नाबाद 103) की नायाब पारियों की बदौलत सात विकेट पर 568 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की।

दोनों टीमें सिर्फ एक-एक पारी ही खेल सकीं, लेकिन मुंबई ने जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर इस मैच से तीन अंक हासिल किए।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच हुए ग्रुप-ए के मैच में भी दोनों टीमों की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी देखी गई।

अपनी पहली पारी में सामर्थ सिंह (187), कप्तान एकलव्य द्विवेदी (60), तन्मय श्रीवास्तव (53) और सौरभ कुमार (51) के दम पर 524 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली उत्तर प्रदेश को तमिलनाडु ने भी दमदार जवाब दिया।

तमिलनाडु अपने कप्तान अभिनव मुकुंद (154) और बाबा इंद्रजीत (127) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर अपनी पहली पारी में 480 रन बनाने में सफल रहा, लेकिन पहली पारी के आधार पर वह उत्तर प्रदेश को तीन अंक लेने से नहीं रोक पाए।

तिरुवनंतपुरम के थुंबा स्थित सेंट जेवियर विद्यालय मैदान पर हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में विदर्भ की टीम ने असम के खिलाफ गणेश सतीश (105), संजय रामास्वामी (83), रवि जांगीड़ (52), उपकप्तान जितेश शर्मा (53) और आदित्य सरावते (53) के सामुहिक प्रदर्शन के बल पर पहली परी में 416 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

इसके बाद सरावाते ने गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने पांच विकेट चटकाते हुए असम की पारी 227 रनों पर सीमित कर दी। असम की ओर से स्वरूपम पुरकायस्थ (नाबाद 44) सर्वोच्च स्कोरर रहे। पहली पारी के आधार पर 189 रनों की बढ़त ले चुके विदर्भ ने इसके बाद असम को फॉलोआन खेलने की निमंत्रण दिया। खेल खत्म होने तक असम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 73 रन बना लिए थे। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

विदर्भ पहली पारी में बढ़त के आधार पर इस मैच से तीन अंक लेने में सफल रहा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें