BAN vs AFG: राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास,तोड़ा 15 साल पुराना खास WORLD RECORD
5 सितंबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही अफगानिस्सान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट में पहली बार अफगानिस्तान की कमान संभाल रहे राशिद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद वहां के बोर्ड ने राशिद खान को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। बांग्लादेश के खिलाफ टॉस के साथ ही राशिद टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए। राशिद ने 20 साल 350 दिन की उम्र मे अफगानिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली है।
राशिद ने इस मामले में जिम्बाब्वे के ततेंदा तायबू का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। तायबू ने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ हरारे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। उस समय तायबू की उम्र 20 साल 358 दिन थी।
वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के मंसूल अली खान पटौदी हैं जिन्होंने 21 साल 77 दिन की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी।