3rd T20I: AFG की जीत में चमके उमरजई और कप्तान राशिद, ZIM को 3 विकेट से मात देते हुए 2-1 से सीरीज जीती

Updated: Sat, Dec 14 2024 21:03 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान ने तीन मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मैच में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) और राशिद खान (Rashid Khan) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से ज़िम्बाब्वे को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। तीसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला गया था। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 19.5 ओवर में 127 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 31(24) रन ब्रायन बेनेट के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। वेस्ली मधेवेरे ने 21(22) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये। कप्तान राशिद खान ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। अजमतुल्लाह उमरजई, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। 

अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर और 128 रन बनाकर जीत लिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन उमरजई ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 3 चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली। मोहम्मद नबी ने 18 गेंद में 3 चौको की मदद से नाबाद 24 रन का योगदान दिया। गुलबदीन नायब ने 22 गेंद में 22 रन बनाये। उमरजई और नायब ने 5वें विकेट के लिए 48(40) रन जोड़े। कप्तान सिकंदर रज़ा, ट्रेवर ग्वांडू और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये। एक विकेट रिचर्ड नगारवा  को मिला। 

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रज़ा (कप्तान), ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, जुबैद अकबरी, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें