Captain rashid khan
3rd T20I: AFG की जीत में चमके उमरजई और कप्तान राशिद, ZIM को 3 विकेट से मात देते हुए 2-1 से सीरीज जीती
अफगानिस्तान ने तीन मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मैच में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) और राशिद खान (Rashid Khan) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से ज़िम्बाब्वे को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। तीसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 19.5 ओवर में 127 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 31(24) रन ब्रायन बेनेट के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। वेस्ली मधेवेरे ने 21(22) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये। कप्तान राशिद खान ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। अजमतुल्लाह उमरजई, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
Related Cricket News on Captain rashid khan
-
एसए20 : एमआई केप टाउन कप्तान राशिद खान बोले, मुझ पर कोई दबाव नहीं
केपटाउन, 8 जनवरी एमआई केपटाउन के कप्तान कप्तान राशिद खान ने कहा कि उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा क्योंकि लेग स्पिनर के पास पहले से ही कप्तानी का अनुभव है। ...