राशिद खान ने गजब स्टाइल में जड़ा No Look Six, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी गेंद, देखें Video

Updated: Mon, Mar 18 2024 07:46 IST
Image Source: Twitter

Rashid Khan No Look Six :आयरलैंड के खिलाफ शारजाह में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को मिली जीत के हीरो रहे कप्तान राशिद खान (Rashid Khan)। प्लेयर ऑफ द मैच रहे राशिद ने गेंदबाजी में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए औऱ बल्लेबाजी मे 12 गेदों में तूफानी 25 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। राशिद की इस पारी का सबसे बड़ा आर्कषण रहा उनका नो लुक सिक्स।

 

पारी का 18वां ओवर करने आए तेज गेंदबाज बैरी मैक्कार्थी ने फुलटॉस गेंद डाली, जिसके लिए राशिद तैयार थे। अफगानी कप्तान ने सिर नीचे झुकाकर बिना गेंद देखे डीप स्कावयर लेग के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया। जब तक गेंद बाउंड्री पार कर के स्टेडियम की छत तक नहीं पहुंच गई, तब कर राशिद ने अपने फॉलो थ्रू में पोज़ बनाए रखा।

राशिद के इस नो लुक सिक्स की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

राशिद इस मुकाबले में नौवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और जब वो मैदान पर आए तो अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन था और 3.3 ओवर का खेल बाकी था। राशिद की तूफानी पारी के दम पर अफगान टीम 9 विकेट पर 152 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। 

बता दें कि इस सीरीज से राशिद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 4 महीने बाद वापसी की है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद राशिद की पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वह क्रिकेट से दूर थे। आय़रलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी राशिद ने 3 विकेट चटकाए थे। 

Also Read: Live Score

दूसरे टी-20 में 10 रन की जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 18 मार्च (सोमवार) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें