हेनरिक क्लासेन बने 'एंग्री क्लासेन' तो मोहम्मद रिज़वान ने भी खोया आपा! क्या आपने देखा केपटाउन बवाल का VIDEO?

Updated: Fri, Dec 20 2024 11:39 IST
Heated Argument Between Heinrich Klaasen And Mohammed Rizwan

Heinrich Klaasen And Mohammed Rizwan Fight Video: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK 2nd ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते गुरुवार, 19 दिसंबर को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में खेला गया था जहां दोनों ही टीमों के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammed Rizwan) बीच मैदान पर बवाल करते दिखे। ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से तीखी बहस करते हुए लड़ाई कर रहे थे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 26वें ओवर के बाद घटी। हारिस रऊफ अपना 5वां ओवर पूरा कर चुके थे, जिसके बाद हेनरिक क्लासेन थोड़ा नाराज नज़र आए। क्रिकबज़ के अनुसार हारिस रऊफ ने क्लासेन से कुछ ऐसा कहा था जो कि उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया, जिस वजह से ये पूरा बवाल शुरू हुआ।

जब क्लासेन अपनी नाराजगी जता रहे थे तभी मोहम्मद रिज़वान भी भड़क गए। वो क्लासेन से बहस करने लगे और फिर इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी शुरू हो गई। ऐसे में अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इसी बीच बाबर आजम़ भी हारिस रऊफ और रिज़वान को समझाते कैमरे में कैद हुए। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हेनरिक क्लासेन बॉल की कंडीशन के कारण भी गुस्सा थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने केपटाउन में मोहम्मद रिज़वान (80), बाबर आज़म (73), और कामरान गुलाम (63) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 49.5 ओवर में 330 रनों का विशाल टारगेट स्कोरबोर्ड पर टांग दिया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली और 74 बॉल पर 97 रन ठोके। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम 43.1  ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 248 रनों पर ऑल आउट होकर 81 रनों से ये मैच गंवा बैठी। शाहीन अफरीदी ने 4, नसीम शाह ने 3, अबरार अहमद ने 2 और आगा सलमान ने पाकिस्तान के लिए एक विकेट चटकाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें