23 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को लॉर्ड्स में खेले जाने वाले एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की टीम में अफगानिस्तान के राशिद खान और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल शामिल हुए हैं।
बता दें कि यह मुकाबला चैरिटी के लिए फंड इकठ्ठा करने के लिए खेला जाएगा। यह मुकाबला 31 मार्च को 31 मई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके जरिये जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल एंग्विला के जेम्स रोनाल्ड वेबस्टर पार्क और डोमीनिका के विंडसर पार्क स्टेडियम को ठीककरवाने में किया जाएगा। जो पिछले साल सितंबर में तूफान इरमा और मारिया से क्षतिग्रस्त हो गए थे
इससे पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और श्रीलंका के थिसारा परेरा इस मैच में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं। इसके अलावा इस टीम की कप्तानी इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन करेंगे।
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम की कप्तानी कार्लोस ब्रैथवेट करेंगे। इसके अलावा क्रिस गेल औऱ आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी इस टीम का हिस्सा हैं।
वेस्टइंडीज टीम
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), रियाद एमरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लुईस, एशले नर्स, केमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सैमुएल बद्री, मार्लोन सैमुएल्स, केसरिक विलियम्स