ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को शनिवार, 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पैट कमिंस लंबे समय से अपनी बैक इंजरी से परेशान हैं और अब तक उससे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। यही वज़ह है वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ बेन ड्वारशुइस को शामिल किया गया है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है और हरफनमौला खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ मैथ्यू रेनशॉ को शामिल कर लिया गया है।
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि टीम के अनुभवी खिलाड़ी जैसे जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, और टिम डेविड टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट घोषित कर दिए गए हैं। बीते समय में ये खिलाड़ी भी किसी ना किसी चोट के कारण संघर्ष करते दिखे थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आगामी वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती है।
ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप बी में रखा गया है जहां वो आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे जैसी टीमों से टक्कर लेते नज़र आएंगे। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला बुधवार, 14 फरवरी को आयरलैंड के साथ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़ाम्पा।