बीसीसीआई से मुआवजा चाहते हैं रवि शास्त्री

Updated: Wed, Jan 14 2015 10:40 IST

नई दिल्ली, 06 सितम्बर (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट टीम के नये निदेशक रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मुआवजा चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के निदेशक क्रिकेट बने पूर्वभारतीय कप्तान शास्त्री को टीवी पर कमेंट्री और मीडिया कालमनिस्ट जैसी अपनी भूमिकाएं छोड़नी पड़ी है जिसके कारण उन्हें हो रहे नुकसान के लिये वह अब बीसीसीआई से मुआवजा चाहते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 3-। की हार के बाद बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव करते हुये शास्त्री को नई भूमिका सौंपी थी। इसी बदलाव के बाद ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज कब्जा ली। इस बीच खबर है कि बोर्ड ने शास्त्री को डेढ करोड़ रूपये एवं अतिरिक्त सुविधाएं देने पर भी सहमति जता दी है। 

सूत्रों के अनुसार शास्त्री अगले दो वर्षों तक इस भूमिका में बने रहने के लिये तैयार हैं। हालांकि उन्होंने बोर्ड को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी उलटफेर की संभावनाओं से इंकार कर टीम इंडिया को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। 

इससे पहले बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा था कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि शास्त्री को आईसीसी विश्वकप 2015 तक के लिये टीम इंडिया के निदेशक क्रिकेट के पद पर बनाए रखा जा सकता है। ज्ञातव्य है कि शास्त्री को निदेशक बनाए जाने पर बीसीसीआई ने कहा था कि उनकी यह भूमिका इंग्लैंड सीरीज तक होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें