श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन बनाएंगे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बनेंगे नंबर 1

Updated: Mon, Nov 13 2017 15:41 IST

13 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में  भारतीय टेस्ट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

अश्विन श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्ड्स में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 8 विकेट की दरकार है।

अश्विन ने अब तक खेले गए 52 टेस्ट मैचों में 292 विकेट हासिल कर चुके हैं। जिसमें 26 बार उन्होंने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

 

फिलहाल सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज डेनिस लिली के नाम है। उन्होंने अपने 56वें टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया था। इस मामल में दूसरे नंबर पर सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 58 टेस्ट मैचों में अपने 300 विकेट पूरे किए थे।   

सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज मैच विकेट
डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया) 56 300
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 58 300
रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) 61 300
मैल्कम मार्शल 61 300
डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) 61 300
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें