रविंद्र जडेजा ने की मुरली कार्तिक के गेंदबाजी एक्शन की नकल, वीडियो देखकर आप हो जाएंगे लोट-पोट

Updated: Sat, Aug 05 2017 15:05 IST

5 अगस्त,कोलंबो। टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज रविंद्र जडेजा अपने गेंदबाजी एक्शन के चलते जल्दी-जल्दी अपने ओवर खत्म करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब जडेजा मैदान के अंदर और बाहर दूसरे गेंदबाजों के एक्शन की नकल करने लगे हैं।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिय ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें रविंद्र जडेजा तीसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज मुरली कार्तिक के एक्शन की नकल कर रहे हैं।

भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मुरली कार्तिक भी इस दौरान वहां मौजूद थे।ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

इससे पहले गॉल टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान ड्रेसिंग रूम में रविंद्र जेडजा श्रीलंकाई गेंदबाज दिलरूवान परेरा के गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारते दिखाई दे रहे थे। जिसपर वहां मौजूद रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी कोच भरत अरुण खूब हंस रहे थे।   

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान रविंद्र जडेजा ने अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने ये मुकाम अपने 32वें टेस्ट मैच में हासिल किया। वह सबसे तेज ये कारनामा करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर हैं। उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल को आउट कर भारत को तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई।ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS   

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें