वनडे में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टॉप 5 टीमें, श्रीलंकाई टीम के पास है ये कमाल का कारनामा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

10 दिसंबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के सामने भारत के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशायी होते हुए दिखाई पड़ रही है। भारत के 7 विकेट केवल 29 रन पर गिर गए हैं। लाइव स्कोर

इस समय धोनी मैदान पर मौजूद हैं जिससे उम्मीद की जा रही है कि कम से कम भारत की टीम अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर 54 रनों को पार कर लेगी। लेकिन जिस अंदाज में श्रीलंकाई गेंदबाज अपनी सटीक लाइन लेंथ के साथ स्विंग गेंदबाजी की है उससे ये उम्मीद कम ही लग रही है।

ताजा रिपोर्ट्स, 28 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। लाइव स्कोर

आपको जानकर हैरानी होगी कि 3 दफा श्रीलंकाई टीम ने विरोधी टीमों को पचास के अंदर ऑल आउट किया है।

वैसे आईए जानते हैं वनडे क्रिकेट के इतिहास में टॉप 5 टीमें जिनके नाम है न्यूनतम टीम स्कोर बनानें का रिकॉर्ड►

 

जिम्बाब्वे (35 रन)
25 अप्रैल 2004 को हरारे में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में जिम्बाब्वे की टीम केवल 35 रनों पर ऑल आउट हो गई थी जिम्बाब्वे की टीम केवल 18 ओवर के दौरान ऑल आउट हो गई। श्रीलंका ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया था।  ताजा रिपोर्ट्स, 28 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। लाइव स्कोर

 

कनाडा (36 रन )
19 फरवरी 2003 को पार्ल के मैदान पर श्रीलंका की टीम ने कनाडा की टीम को केवल 36 रन पर ऑल आउट कर दिया था। कनाडा की टीम केवल 18.4 ओवर में ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका की टीम 9 विकेट से मैच जीतने में सफल रही थी।  ताजा रिपोर्ट्स, 28 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। लाइव स्कोर

 

जिम्बाब्वे (38 रन)
8 दिसंबर 2001 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में जिम्बाब्वे की टीम 15.4 ओवर में 38 रन पर ऑल आउट हो गई थी। श्रीलंका की टीम यह मैच भी 9 विकेट से जीतने में सफल रही थी। ताजा रिपोर्ट्स, 28 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। लाइव स्कोर

 

श्रीलंका (43 रन)
11 जनवरी 2012 को पार्ल में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में श्रीलंका की टीम 43 रन पर ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका की टीम 20.1 ओवर में बिखर गई थी। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 258 रन से जीतने में सफल रही थी.  ताजा रिपोर्ट्स, 28 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। लाइव स्कोर

 

 

पाकिस्तान (43 रन)
25 फरवरी 1993 को केपटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 43 रन पर ऑल आउट हो गई थी। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत गई थी।  ताजा रिपोर्ट्स, 28 रन के स्कोर पर छठा विकेट गिरा। लाइव स्कोर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें