महान राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत की ताऱीफ में दिया बड़ा बयान, कर दी ऐसी भविष्यवाणी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
CRICKETNMORE

नई दिल्ली, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय कप्तान और इंडिया-ए के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट प्रारूप में एक अलग शैली में बल्लेबाजी कर सकते हैं। 20 साल के पंत को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। भारत के लिए अब तक चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके पंत इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में पदार्पण करेंगे। 

द्रविड़ ने रविवार को बीसीसीआई टीवी से कहा, "पंत ने दिखाया है कि वह अगल अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनके पास ऐसी काबीलियत और क्षमता है जिससे वह टेस्ट में अगल शैली में रन बना सकते हैं।"  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

द्रविड़ अंडर-19 क्रिकेट में पंत को कोचिंग दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंत में मैच की परिस्थितियों को पढ़ने की क्षमता है। 

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "वह हमेशा ही भविष्य में एक आक्रामक खिलाड़ी बनने की ओर जा रहे हैं, लेकिन लंबी अवधि वाले मैचों के लिए हालात को पढ़ने की जरुरत होती है। मुझे खुशी है कि उसे टेस्ट टीम में चुना गया है। उम्मीद करता हूं कि यहां से पंत मिले मौकों को भुनाते हुए अपने करियर को और ऊपर ले जाएगा।" 

पंत ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज-ए और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अर्धशतक बनाया था। 

भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेल चुके द्रविड़ ने कहा, "हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उनकी तीन-चार पारियां ऐसी रहीं, जिसमें उन्होंने यह साबित किया है कि वह अलग-अलग अंदाज में बल्लेबाज कर सकते है।" 

45 वर्षीय द्रविड़ ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि वह किस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। जब 2017-18 रणजी सत्र में उन्होंने 900 से ज्यादा रन बाए, तो उनका स्ट्राइक-रेट सौ से भी ऊपर का था। ऐसी ही बल्लेबाजी उन्होंने आईपीएल में भी की। लेकिन अच्छी बात यह रही कि इंग्लैंड दौरे में अलग-अलग चुनौतीपूर्ण हालात में उनका खुद को साबित करना रहा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें