टीम इंडिया को लगने वाला है तगड़ा झटका, ऋषभ पंत एशिया कप और वेस्टइंडीज सीरीज से हो सकते हैं बाहर

Updated: Thu, Aug 07 2025 16:39 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले एशिया कप 2025 से पहले तगड़ा झटका लगने वाला है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोट के चलते एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। पंत को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे भारत-इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन पैर में चोट लग गई थी जिसके कारण पंत मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए और 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए।

इस चोट के बाद खबर आई थी कि पंत कम से कम छह हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे, लेकिन गुरुवार (7 अगस्त) को टाइम्स ऑफ इंडिया की एक नई रिपोर्ट आई जिसके अनुसार, ये पता चला है कि वो एशिया कप 2025 में नहीं खेल पाएंगे और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना संदिग्ध है।

एशिया कप 2025 यूएई में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा, जबकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2 से 14 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद और दिल्ली में खेली जाएगी। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है, "विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान पैर की अंगुली में फ्रैक्चर के बाद सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, पंत कम से कम छह हफ़्तों के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। वो एशिया कप और संभवतः वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से बाहर रहेंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर पंत के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चार मैच खेले और दो शतकों और तीन अर्द्धशतकों की मदद से कुल 479 रन बनाए। ऐसे में देखा जाए तो बेशक भारतीय टीम को एशिया कप में पंत की कमी ना खले लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जरूर उनकी कमी को भर पाना मुश्किल होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें