ऋषभ पंत के पास सिडनी टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, पकड़ने होंगे इतने कैच

Updated: Wed, Jan 02 2019 12:33 IST
Google

2 जनवरी (CRICKETNMORE): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास अपने नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने का मौका होगा।

अगर इस मुकाबले में पंत कैच पकड़ लेते हैं तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। पंत ने अब तक सीरीज में खेले गए 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें वह 20 कैच पकड़ चुके हैं।

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन के नाम है। हैडिन ने साल 2013-14 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में 29 कैच पकड़े थे। 

पंत पहले ही भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

पंत ने एडिलेड में खेले गए पहले मुकाबले में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 11 कैच लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उनसे पहले इंग्लैंड के जैक रसेल और साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स ने एक मैच में 11 कैच पकड़ने का कारनामा किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें