BGT में हुई IPL मेगा ऑक्शन की बातें! Nathan Lyon के सवाल से क्लीन बोल्ड हो गए Rishabh Pant; देखें VIDEO

Updated: Fri, Nov 22 2024 12:25 IST
Rishabh Pant And Nathan Lyon Engage in IPL Auction Talk During Perth Test

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) होना है जो कि बेहद करीब है। ये कार्यकाम सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा जिससे पहले इस पर खूब चर्चा हो रही है। ऐसा ही BGT यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला। दरअसल, पर्थ टेस्ट के दौरान नाथन लियोन (Nathan Lyon) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मेगा ऑक्शन पर मज़ेदार बातचीत करते कैमरे में कैद हुए।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और नाथन लियोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को अपने सवाल से क्लीन बोल्ड करते नज़र आए। दरअसल, यहां नाथन लियोन ने पंत से ये पूछा था कि 'वो मेगा ऑक्शन में किस टीम का हिस्सा बनने वाले हैं?'

गौरतलब है कि यहां पंत के पास लियोन के सवाल का कोई जवाब नहीं था और वो 'नो आईडीया' कहकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को रिप्लाई करते कैमरे में कैद हुए। आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत उपलब्ध रहने वाले हैं। पिछले साल तक पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उनकी कप्तानी भी कर रहे थे, लेकिन सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिस वज़ह से मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया।

बात करें अगर पर्थ टेस्ट की तो यहां टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में रोहित शर्मा (उपलब्ध नहीं) और शुभमन गिल (चोटिल) की गैरमौजूदगी में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं स्पिनर के तौर पर सिर्फ वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी एक खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है जो कि सलामी बल्लेबाज़ नाथन मैकस्वीनी हैं।

ऐसी हैं दोनों टीमें - 

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें