इन 2 खिलाड़ियों के कारण ऋषभ पंत को नहीं मिली मिली टीम इंडिया में जगह, खुला राज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
ऋषभ ने इस आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. © IANS

कोलकाता, 12 मई (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में 128 रन की नाबाद पारी खेलने वाले दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता को बरकरार रखने की जरूरत है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

पंत इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम के सदस्य नहीं हैं और ना ही उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में चुना गया है।

टीम में धोनी और कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से ही मौजूद हैं, ऐसे में पंत को जगह मिलना मुश्किल है। 

पूर्व कप्तान ने मौजूदा समय में सीनियर टीम में दो विकेटकीपरों को सही ठहराते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की जगह अभी कोई नहीं ले सकता, जबकि दिनेश कार्तिक टीम में जगह पाने के हकदार हैं।

 

गांगुली ने कहा, "मौजूदा समय में धोनी वहां हैं। आप उनकी जगह नहीं ले सकते। इसके बाद कार्तिक हैं। मुझे लगता है कि कार्तिक राष्ट्रीय टीम में मौका पाने के हकदार हैं, खासकर उनके श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद।" 

बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली ने कहा कि पंत की विस्फोटक पारी ने उन्हें ब्रैंडन मैकुलम के नाबाद 158 रन की याद दिला दी जो उन्होंने 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेली गई थी। 

पूर्व कप्तान ने कहा, "जो पारी उन्होंने कल रात खेली, मैंने आईपीएल के पहले संस्करण में दूसरे छोर पर खड़े होकर मैक्कलम की 2008 में बेंगलोर के खिलाफ पारी देखी है। उस समय मैं दूसरे छोर पर खड़ा था और मैक्कलम के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। लेकिन, पंत की पारी को देखना अद्भुत रहा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें