22 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 19वें मैच में आरसीबी के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत ने गजब की पारी खेली और शानदार 85 रन बना कर आउट हुए।
अपनी पारी में ऋषभ पंत ने 48 गेंद का सामना किया और 6 चौके और 7 छक्के जमाने का खास कारनामा किया। ऋषभ पंत की पारी बिल्कुल वैसी थी जैसी एबी डीविलियर्स की पारी थी।
ऋषभ पंत ने अपनी पारी में ऐसे- ऐसे शॉट्स भी खेले जो बिल्कुल अलग अंदाज में थे। मैच के बाद जब ऋषभ पंत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अपनी पारी में स्कूप शॉट जो खेला था वो उनका फेवरेट शॉट है।
ऐसे में आरसीबी के बल्लबाज मनदीप सिंह ने ऋषभ पंत के बारे में और उनकी पारी को लेकर बात करते हुए कहा कि पंत में उन्हें युवा युवराज सिंह की झलक दिखाई पड़ती है।
मनदीप सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत वैसी ही शॉट खेलकर छ्क्के लगाते हैं जैसा युवी पाजी अपने चरम समय पर लगाया करते थे। ऋषभ पंत में युवराज सिंह की क्वालिटी भरी पड़ी है।