10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम.चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में एक खास कीर्तिमान बना दिया।
उथप्पा ने आईपीएल की सबसे सफल टीमें शुमार चेन्नई की टीम के खिलाफ अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं। वह ये कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रनमशीन विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा ही चेन्नई के खिलाफ ऐसा कर चुके है।
गौरतलब है कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया है। टॉस तय समय से 13 मिनट की देरी से शुरू हुआ।
चेन्नई ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। चोटिल केदार जाधव के स्थान पर सैम बिलिंग्स को टीम में चुना है जबकि मार्क वुड के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में जगह मिली है।
कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मिशेल जॉनसन के स्थान पर टॉम कुरैन को टीम में जगह मिली है।