रोहित शर्मा ने हार के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को जिम्मेदार बताया
अहमदाबाद, 15 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल 8 में लगातार तीसरी हार से निराश मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को जिम्मेदार बताया। रोहित ने खासकर गेंदबाजों पर गुस्सा उतारा जो राजस्थान के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे। इस मैच में विनय कुमार को छोड़कर सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। बता दें कि 164 का स्कोर बनाने के बाद भी मुंबई ये मैच सात विकेट से हार गई थी। इसी मैच में राजस्थान के युवा खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को आसान जीत दिलवाई थी।
राजस्थान के खिलाफ मैच हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी होगी। हालांकि, पोलार्ड और कोरी ने ही मुंबई की मैच में कुछ वापसी करवाई। उनकी बदौलत ही हम सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाए। स्कोर बड़ा तो नहीं था, लेकिन इतना था कि हमारे बॉलर्स कुछ कर सकते। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बॉलर्स के प्रदर्शन से निराशा हुई। हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन वैसा प्रदर्शन नहीं हुआ।” गौरतलब है कि एंडरसन और पोलार्ड ने चौथे विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप की थी। वहीं, मुंबई के स्टाइक बॉलर मलिंगा ने चार ओवर में एक विकेट लेकर 41 रन खर्च किए।
मुंबई के ओपनर एरॉन फिंच की चोट पर रोहित ने कहा कि उनका स्कैन होगा और उसके बाद ही पता चलेगा कि वो आगे खेल पाएंगे कि नहीं। वहीं, आने वाले मैचों को लेकर मुंबई के कप्तान का कहना था कि हमें काफी होमवर्क करने की जरूरत है।
एजेंसी