अंगुली की चोट से पूरी तरह से उबर गये हैं रोहित शर्मा : संजय बांगड़
मुम्बई, 31 अक्टूबर (हि.स.) । भारत-ए के कोच संजय बांगड़ ने श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहित अभ्यास की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित की शतकीय पारी ने साबित किया कि वह अंगुली की चोट से पूरी तरह से उबर गये हैं। शर्मा इस चोट के कारण दो महीने से अधिक समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने 111 गेंद में 142 रन ठोंके।
बांगड़ ने कहा कि रोहित शर्मा ने दिखाया कि वह बल्लेबाजी करते हुए पूरी तरह से फिट हैं। वह अच्छे खिलाड़ी हैं। वह चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी मैच फिटनेस आंकी जानी थी और यही कारण था कि चयनकर्ताओं ने उन्हें (श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती तीन वनडे मैचों के लिए) बाहर रखा था। उन्होंने
खुद का शानदार तरीके से पक्ष रखा।
उन्होंने कहा, वह बीकेसी में बीते दस दिन से कड़ा अभ्यास कर रहे थे। और उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए दिखाया कि वह चोट से पूरी तरह से उबर आए हैं और उन्होंने किसी भी तरह की असहजता नहीं दिखाई। उन्होने पूरे 50 ओवर क्षेत्ररक्षण किया और भारतीय टीम के लिए यह अच्छे संकेत हैं।
गौरतलब है कि शर्मा इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के दौरे पर पहले वनडे मैच में दाएं हाथ की बीच की अंगुली में चोट लगा बैठे थे। बांगड़ ने मनीष पांडेय की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 111 गेंद में 135 रन की नाबाद पारी खेली जो उसका काफी मनोबल बढाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप