IPL 2018: चेन्नई से टक्कर के आरसीबी के प्लेइंग XI का एलान, खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings ()

5 मई, (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस पर मिली शानदार जीत के बाद जोश से लबरेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से भिड़ेगी। इस समय बैंगलोर की टीम आठ मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज है। 

बेंगलोर की बात की जाए तो टीम विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के दम पर खेल रही है। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था जो बेहद कम दिखता है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कोहली की आस यही है कि उनके गेंदबाज अपनी फॉर्म को जारी रखें। बल्लेबाजी में कोहली और डीविलिर्यस के अलावा कोई और बल्लेबाज खासा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। 

इस मुकाबला में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक नहीं खेलेंगे। वह एक शादी समारोह में हिस्सा लेने वापस साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। वहीं बीमार होने के कारण दो मैचों से बाहर हुए डी विलियर्स फिट होकर वापस लौट आए हैं। 

 

गेंदबाजी में यजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर पर पूरा दारोमदार है। उमेश यादव को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने की जरूरत है। मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी में जो सुधार किया है, उसे जारी रखना होगा। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, , यजवेंद्र चहल, ब्रैंडन मैक्कलम, वॉशिंगटन सुंदर, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मनन वोहरा, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी ।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें