रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2015 के लिए इकबाल अब्दुल्ला को खरीदा

Updated: Tue, Feb 10 2015 20:57 IST

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग की पहली ट्रेडिंग विंडो के तहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स के इकबाल अब्दुल्ला को खरीदा। विंडो छह अक्टूबर को खुली और 12 दिसंबर तक खुली रहेगी। अभी तक पांच खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त हुई है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘आईपीएल 2015 सत्र के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स से इकबाल अब्दुल्ला को खरीदा है।’’

इस महीने की शुरूआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मानविंदर बिस्ला को खरीदा था जबकि पार्थिव पटेल को मुंबई इंडियंस को बेचा। मुंबई इंडियंस ने उन्मुक्त चंद को राजस्थान रॉयल्स से और आर विनय कुमार को कोलकाता नाइट राइडर्स से खरीदा। आईपीएल अगले साल आठ अप्रैल से 24 मई तक खेला जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें