BREAKING श्रीसंत ने निकाली भड़ास, अब इस देश में जाकर खेलेगें क्रिकेट
19 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अभी हाल ही में श्रीसंत को दिल्ली हाई कोर्ट ने 2013 में फंसे स्पॉट फीक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया। जिसके बाद श्रीसंत ने ईच्छा जताई थी कि वो जल्द से जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
ऐसे में श्रीसंत ने शुक्रवार को केरल हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने केरल हाई कोर्ट से गुजारिश की है कि बीसीसीई को वो निर्देश दे की उन्हें एनओसी दिया जाए जिसके बाद वो स्कॉटलैंड में होने वाले ग्लेनरोथेस क्रिकेट क्लब के तरफ से फीमियर लीग मैचों में खेल सकें।
PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें
श्रीसंत को संदेह है कि बीसीसीआई एनओसी देने में देरी करेगा जिससे वो स्कॉलैंड में होने वाली प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं बन सके। श्रीसंत ने अपनी याचिका में कहा है कि स्कॉलैंड में होने वाले प्रीमियर लीग का समापन 9 सितंबर को है ऐसे में बीसीसीआई एनओसी देने में देरी ना करे।
आपको बता दें कि 7 अगस्त को केरल कोर्ट ने श्रीसंत पर से 2013 में लगे स्पॉट फिक्सिंग के चलते बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था जिसे हटा दिया गया था। आपको बता दें कि बैन हटने के बाद श्रीसंत ने 15 अगस्त को खेले गए प्रदर्शनी मैच में प्रोड्यूर्स-इलेवन के खिलाफ प्लेबैक सिंगर्स-इलेवन के लिए मैच खेला था। श्रीसंत ने लगभग 4 साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करी थी।