साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में इस भारतीय दिग्गज को नहीं मिली जगह BREAKING
6 फऱवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। 7 फरवरी को केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। भारत की टीम जहां शुरूआती दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त बना ली है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम एक बड़े संकट से गुजर रही है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
एक और जहां साउथ अफ्रीकी टीम में 3 दिग्गज के चोटिल होने से सीरीज से बाहर हो गए हैं तो वहीं कप्तानी को लेकर अफ्रीकी टीम पूरी तरह से आउट ऑफ प्रतियोगिता लग रही है। ऐसे में यकिनन अब साउथ अफ्रीकी टीम अपने ही घर में शेर से सीधे मेमना सी दिखने लगी है।
जहां तक तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन की बात है तो उम्मीद यही है कि कोहली अपने टीम में इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। आईए जानते हैं►
धवन और रोहित का फिर से दिखेगा जलवा
एक तरफ जहां धवन फॉर्म में पहुंच चुके हैं तो वहीं अब फैन्स और कोहली को रोहित शर्मा से एक शानदार पारी की उम्मीद बंध गई है। रोहित शर्मा अबतक साउथ अफ्रीकी धरती पर कोई कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि तीसरे वनडे में रोहित भी अपनी बल्लेबाजी से जलवा दिखाएगें।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कोहली का फॉर्म शानदार है। अबतक वनडे में 33 शतक विराट लगा चुके हैं। ऐसे में फैन्स एक बार फिर तीसरे वनडे में कोहली ने एक यादगार पारी की उम्मीद कर रहे हैं।
रहाणे
रहाणे ने दूसरे वनडे में कमाल की 79 रन की पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया। जहां भारत में खराब फॉर्म से गुजरे रहाणे ने साउथ अफ्रीकी धरती पर क दम रखते ही अपनी बल्लेबाजी क्लास से हर किसी को फिर से अपना दिवाना बना लिया है। ऐसे में रहाणे के तीसरे वनडे में भी नंबर 4 पर खेलना तय है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
नंबर 5 पर केदार जाधव खेलेंगें इसमें कोई शक नहीं है। भारत के ऊपरी बल्लेबाजों के कमाल के बार अबतक केदार जाधव को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वहीं एक बार फिर मनीष पांडे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएगें।
धोनी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेगें। इस वनडे सीरीज में अबतक धोनी को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। धोनी अपनी विकेटकीपिंग से कमाल कर रहे हैं भारत के फैन्स के लिए धोनी को खेलते रहना ही सबसे बड़ी बात है। दबाव के क्षण में धोनी का साथ पाकर कोहली की कप्तानी निखर रही है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर टीम में रहेगें। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट भारत का कमाल का है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गेंद पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी असमंजस में दिख रही है। यही कारण है कि दोनों कलाई के स्पिनर अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसाने में सफल रहे हैं।
तेज गेंदबाजी में भी कोई बदलाव नहीं होगें।
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी कमाल की है। दोनों की जोड़ी साउथ अफ्रीकी धरती पर अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में कोहली इन दोनों तेज गेंदबाजों के साथ तीसरे वनडे में भी उतरेगें।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि केपटाउन के मैदान पर भारत ने 4 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 2 वनडे मैच जीतने में सफल रही है। आखिरी वनडे मैच भारत ने इस मैदान पर 18 जनवरी 2011 में खेला था जिसे भारत की टीम 2 विकेट से जीतने में सफल रही थी। कागिसो रबाडा ने इस मैदान पर 3 वनडे मैच खेले हैं और 7 विकेट चटकाए हैं। इमरान ताहिर के नाम भी इस मैदान पर 7 विकेट दर्ज है।