इस दिग्गज ने लक्ष्मण को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
कोलकाता, 1 नवंबर (CRICKETNMORE): दिग्गज बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्ष्मण के जन्मदिन पर मंगलवार को बधाई देने वालों में सचिन तेंदुलकर सहित पूरा क्रिकेट जगत शुमार रहा। भारत के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार लक्ष्मण मंगलवार को 42 वर्ष के हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस दिग्गज को मिली जगह, तो वहीं धवन हो सकते हैं बाहर
तेंदुलकर ने लक्ष्मण को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "जन्मदिन की बधाई लक्ष्मण। आप एक शानदार टीम भावना वाले खिलाड़ी रहे, एक महान इंसान जो हमेशा भारत के लिए कुछ खास करना चाहते थे।"
लक्ष्मण ने भी तेंदुलकर को बधाई देने के लिए धन्यवदा कहा।
लक्ष्मण के साथ खेल चुके और राष्ट्रीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच अनिल कुंबले ने भी ट्वीट कर लक्ष्मण को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "ईश्वर यह दिन बार-बार लाए। लक्ष्मण के लिए यह दिन शानदार हो और आने वर्ष बेहतरीन।" मैच फिक्सिंग के लिए दोषी पाये गए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा महान ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड
ट्विटर पर अपने चुटीले जवाबों के विख्यात विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में लक्ष्मण को बधाई दी।
सहवाग ने बल्लेबाजी के दौरान लक्ष्मण की कलाई के उपयोग की तारीफ करते हुए लिखा, "लक्ष्मण, आपको जन्मदिन की बधाई। अगर वाणिगुरप्पा वेंकटा साई जी फिल्म शोले में होते तो गब्बर कहता कि ये कलाई मुझे दे दे लक्ष्मण'।"
इस पर लक्ष्मण ने जवाब दिया, "बहुत बहुत धन्यवाद विरेंद्र सहवाग गब्बर।"
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण 21वीं सदी के शुरुआती वर्षो में भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ रहे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 17 शतक और 56 अर्धशतक लगाए तथा 45.97 के बेहतरीन औसत से रन बनाए।
उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के एक मैच की दूसरी पारी में बनाए गए 281 रनों के लिए खासतौर पर याद किया जाता है।