अपने जन्मदिवस पर कोहली महान सचिन तेंदुलकर से हारे
5 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आज 5 नवंबर है और भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली का बर्थडे है। विराट कोहली मॉर्डन क्रिकेट में सभी समकालिन बल्लेबाजों से काफी आगे निकल चुके हैं यही कारण है कि क्रिकेट पंडित से लेकर क्रिकेट फैन्स कोहली की तुलना हर समय महान सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं।
BREAKING: भारत को मिला नया कप्तान, इस टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी
हालांकि कोहली के आंकड़े को देखकर ये कहा जा सकता है लेकिन एक आंकड़े के अनुसार सचिन ने कोहली को इस मामले में पछाड़ दिया है। अपने 28वें बर्थडे तक कोहली ने वनडे क्रिकेट में अबतक 176 मैच में 7570 रन बनाए हैं जिसमें 26 शतक शामिल है।
BREAKING: आईपीएल 2017 के आयोजन होने पर ग्रहण, नहीं होगा अब आईपीएल
लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की तेंदुलकर ने जब अपना 28वां जन्मदिन मनाया था तो वनडे क्रिकेट में क्रिकेट के इस भगवान ने 268 वनडे में 10179 रन जमाए थे। सचिन ने इस समय तक 28 शतक जमा लिए थे।
OMG: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो सकता है टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी
यानि चाहे कुछ भी लोग कहे सचिन ने अपने करियर के चरम समय में कमाल की क्रिकेट खेली थी जो आजतक क्रिकेट प्रेमियों के जहन में किसी स्वर्णिम पल के इतिहास के रूप में दर्ज है।