सचिन तेंदुलकर ने किया भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंध का बचाव

Updated: Tue, Nov 03 2015 12:36 IST

न्यूयार्क, 3 नवंबर | महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से द्विपक्षीय सीरीज फिर से शुरू किए जाने का आह्वान किया। दोनों देशों के बीच राजनीतिक गतिरोध एवं सीमा पर अस्थिरता के चलते लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकी है और तेंदुलकर ने जोर देकर कहा है कि क्रिकेट संबंधों के जरिए रिश्तों में सुधार लाया जा सकता है।

तेंदुलकर ने सोमवार को स्थानीय मीडिया से कहा, "इस मुद्दे पर दोनों देशों की सरकारों को निर्णय लेना होगा। मेरे खयाल से दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की जरूरत है। अगर सरकारों को लगता है कि आगे बढ़ने का यह सबसे सही रास्ता है और दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड भी ऐसा ही मानते हैं तो मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि हमें आपस में क्यों नहीं खेलना चाहिए।" 

तेंदुलकर ने कहा, "अगर सरकारों को लगता है कि यह उचित नहीं है तो हम उनका निर्णय मानने के लिए बाध्य हैं।" गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत दोनों देशों ने 2023 तक छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर सहमति जताई है। 

इनमें से पहली सीरीज इसी वर्ष के आखिर में संयुक्त अरब अमीरात में खेली जानी है, लेकिन दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा पर चल रही अस्थिरता के कारण यह श्रृंखला रद्द होने की कगार पर है। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान द्विपक्षीय सीरीज बहाली के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से बातचीत करने पिछले महीने मुंबई आए थे, लेकिन शिव सेना के उग्र प्रदर्शन के कारण बैठक नहीं हो सकी थी।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें