हंगामा है क्यों बरपा?, शोएब मलिक के लिए सानिया मिर्ज़ा ने बजाई ताली; मचा बवाल

Updated: Tue, Nov 09 2021 19:29 IST
Sania Mirza (Image Source: Twitter)

भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा सुर्खियों में हैं। स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मुकाबले में शोएब मलिक ने 18 गेंदों पर 54 रनों की आतिशी पारी खेली। सानिया मिर्जा इस खास मौके पर स्टेडियम में बैठे पति को चीयर करते हुए नजर आई थीं। शोएब मलिक के हर एक शॉट पर सानिया ने ताली बजाई जिसके बाद हंगामा मच गया।

शोएब मलिक ने अपनी पारी खत्म करने के बाद सानिया मिर्ज़ा की तरफ अपना बल्ला उठाया जिसे देखकर काफी अच्छा लगा। सानिया मिर्जा की टीम भारत टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है फिर भी वो क्यों पाकिस्तान की बैटिंग का आनंद ले रही हैं। इसपर यूजर रिएक्ट कर रहे हैं।

एक यूजर ने इसी बात का जिक्र करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'सानिया मिर्ज़ा की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई लेकिन वे फिर भी अपनी पति की बैटिंग का आनंद ले रही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सानिया मिर्ज़ा एकलौती भारतीय हैं जो सेमीफ़ाइनल में जा रही हैं।' वहीं कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो सानिया मिर्जा की तारीफ कर रहे हैं।'

एक यूजर ने लिखा, 'सानिया मिर्ज़ा भारत की हार को भुलाकर अपने पति के समर्थन के लिए यहां ग्राउंड पर हैं. ये सराहनीय है।' एक ने लिखा, 'मैं अपने पति की जीत को उसी तरह से देखना चाहती हूं जैसे सानिया मिर्ज़ा अपने पति को रिकॉर्ड तोड़ते हुए देख रही थीं।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि ग्रुप 1 से जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री हुई है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 11 नवम्बर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। फाइनल 14 नवम्बर को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें