संजू सैमसन ने 92 रन की तूफानी खेलकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Apr 15 2018 18:22 IST

15 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। सैमसन आईपीएल में दो बार बिना किसी चौके के अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

सैमसन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों मे अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने इस दौरान 5 छक्के लगाए औऱ एक भी चौका जड़ा। इससे पहले उन्होंने ये कारनामा साल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ किया था, जब 61 रन की पारी में उन्होंने 7 छक्के लगाए थे, इस पारी में कोई चौका शामिल नहीं था। 

उनके अलावा नीतीश राणा साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ, वहीं डेविड मिलर ने 2014 मे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था।  

 

सैमसन ने 45 गेंदों में 2 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें