मात्र 26 साल की उम्र में क्रिकेट के इस दिग्गज ने लिया संन्यास
29 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। स्कॉटलैंड के 26 साल के क्रिकेट मैट मचान ने अचानक से क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मैट मचान के संन्यास लेने से स्कॉटलैंड क्रिकेट फैन्स को तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि कलाई की चोट की वजह से मैट मचान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
गौरतलब है कि काउंटी चैम्पियनशिप के दौरान ससेक्स टीम के लिए खेलते थे। लेकिन इस दौरान उसके कलाई में फिर से चोट लग गई जिसके कारण काउंटी चैम्पियनशिप को बीच में ही छोड़ना पड़ा। मैट मचान ने स्कॉटलैंड के लिए 23 वनडे और 13 टी- 20 मैच खेले हैं। आखिरी बार मैट मचान ने साल 2016 में हांगकॉग के खिलाफ मैच खेला था।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
अपने संन्यास को लेकर मैट मचान ने कहा कि अपने हेल्थ को मद्देनजर रखते हुए मैनें संन्यास का फैसला लिया है। हालांकि मुझे ऐसा करने में तकलीफ हो रही है लेकिन हेल्थ को देखते हुए ऐसा करना बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि मचान ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।