कोर्टनी वॉल्श की जगह सेबास्टियन वेस्टइंडीज चयन समिति में शामिल

Updated: Wed, Sep 21 2016 18:45 IST

सेंट जोंस (एंटीगा), 21 सितम्बर (CRICKETNMORE)। पूर्व सलामी बल्लेबाज लॉकहार्ट सेबेस्टियन को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने चयनसमिति में शामिल किया है। वह पूर्व चयनकर्ता कोर्टनी वॉल्श का स्थान लेंगे।

ये भी पढ़ें- BREAKING: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, धोनी टेस्ट टीम में लौटे

वॉल्श ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच का पद संभालने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। 

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सेबेस्टियन चार साल से वैकल्पिक चयनकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। सेबेस्टियन ने 92 प्रथम श्रेणी मैच में 4,934 रन बनाए थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 219 रन था। 

जरूर पढ़ें- 500वें टेस्ट मैच के अवसर पर कोहली का ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत कांपा

सेबेस्टियन ने मंगलवार को कहा, "चयनकर्ता चुनने पर मैं निदेशकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। हम इस बात को कोशिश करेंगे कि हमेशा वेस्टइंडीज की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी जाए।"

उन्होंने कहा, "कैरेबियन में चयनकर्ता हमेशा हर किसी को खुश नहीं कर सकते लेकिन मैं उस टीम का हिस्सा हूं जो कैरेबियन लोगों को खुश करने की पूरी कोशिश करेगी।"

इस निुयक्ति को इस महीने की शुरुआत में डोमिनिका में हुई बोर्ड निर्देशकों की बैठक में मंजूरी दी गई थी। सेबेस्टियन का कार्यकाल दो वर्षो का होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें