श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल टक्कर से पहले बांग्लादेश टीम में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

ढाका, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| चोट के कारण काफी दिनों से मैदान से दूर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के आखिरी नॉकआउट मैच में बांग्लादेश टीम में लौट आए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि शाकिब अपनी उंगली चोट से ठीक हो गए हैं और वह गुरुवार को कोलंबो पहुंच जाएंगे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

शाकिब के आने से बांग्लादेश को अहम मैच में मजबूती मिलेगी। आखिरी मैच बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों के लिए निर्णायक है। जो टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी। शाकिब इस मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में महामुदुल्लाह अभी तक टीम के कप्तान थे। 

शाकिब को जनवरी में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में चोट लग गई थी तब से वह मैदान से बाहर थे। इसी कारण वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) और निदास ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में नहीं खेल सके थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें