चार साल बाद बोर्ड की सालाना आम बैठक में भाग लेंगे शरद पवार

Updated: Sat, Feb 07 2015 23:07 IST

नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.) । मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शरद पवार चार साल बाद 20 नवंबर को चेन्नई में होने वाली क्रिकेट बोर्ड की सालाना आम बैठक में भाग लेंगे।

एमसीए के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने आज कहा, ‘‘ श्रीमान पवार के नाम का प्रस्ताव कल प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों ने रखा और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। वह चार साल बाद बोर्ड की एजीएम में भाग लेंगे।’’

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पहले चेयरमैन बने एन श्रीनिवासन को सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई अध्यक्ष की भूमिका का निर्वाह करने से रोक दिया था चूंकि इंडियन प्रीमियर लीग सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग मामले में न्यायमूर्ति मुद्गल समिति की जांच जारी थी। समिति ने अब श्रीनिवासन और अन्य के खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट जमा कर दी है। सर्वोच्च न्यायालय मामले पर 10 नवंबर को सुनवाई करेगा। आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष पवार श्रीनिवासन विरोधी धड़े के सरपरस्तों में माने जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें